गजल भारद्वाज को सहारनपुर की नगरायुक्त बनाया गया है . ये सहारनपुर की पहली महिला नगरायुक्त है . इनसे पहले ज्ञानेंद्र सिंह सहारनपुर के नगरायुक्त थे . ज्ञानेंद्र सिंह ने 24 मई 2017 को सहारनपुर नगर निगम में नगरायुक्त का कार्यभार संभाला था.
अब उनका ट्रांसफर किया गया है और उनकी जगह गजल भारद्वाज को सहारनपुर की नगरायुक्त बनाया गया है. गजल भारद्वाज ने शनिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर नगर निगम सहारनपुर में नगरायुक्त का पदभार ग्रहण किया।
अभी तक हुए सभी दस नगरायुक्त पुरुष अधिकारी रहे. ज्ञानेंद्र सिंह चार साल से अधिक समय तक यहां नगरायुक्त के तौर पर तैनात रहे.
शाम के समय गजल भारद्वाज ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान मंडलायुक्त लोकेश एम मौजूद रहे। गजल भारद्वाज 2016 बैच की आईएएस हैं. वह रामपुर में सीडीओ थी. उससे पहले वे ललितपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं. उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता महानगर का संपूर्ण विकास और जन समस्याओं का त्वरित समाधान है.