MSU Saharanpur B.Sc. Syllabus

MA Shakumbhari University Saharanpur : माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर जिले के पुंवारका ब्लाक में स्थित है . इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदिनाथ , एवं देश के गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जीं एवं अन्य बड़े मंत्रियो की उपस्थिति में हुआ. यहाँ पर हम आपको “Saharanpur State University” , MSU Saharanpur” , “MSU Saharanpur Syllabus” , “MSU Saharanpur All Courses Details” “MSU Saharanpur Exam Form” आदि के बारे में यहाँ इस वेबसाइट पर लगातार जानकारी दी जाएगी.

MA Shakumbhari University Saharanpur | MSU Saharanpur की जानकारी –

सहारनपुर जिले के गांव पुंवारका में पिछले वर्ष 2 दिसंबर 2021 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय” का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से जारी डिग्री पर मां शाकुम्भरी की फोटो होगी.

इस वर्ष माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक कार्य शुरू कर दिया है . शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत तीन जिलो के कॉलेज सम्बद्ध किये गए है जिसमे – सहारनपुर , मुज़फ्फरनगर और शामली के कॉलेज है . पहले इन तीनो जिलो के कॉलेज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से जुड़े हुए थे . अब तीनो जिलो के सभी कॉलेज Maa Shakumbhari University , Saharanpur से जोड़ दिए गए . साल 2022 शैक्षिक सत्रों का संचालन भी शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी से किया जाएगा.

Shakumbhari University Saharanpur Courses Details in Hindi :

शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत तीन जिलो के कॉलेज सम्बद्ध किये गए है जिसमे – सहारनपुर , मुज़फ्फरनगर और शामली के कॉलेज है . पहले इन तीनो जिलो के कॉलेज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से जुड़े हुए थे . अब तीनो जिलो के सभी कॉलेज Maa Shakumbhari University , Saharanpur से जोड़ दिए गए . यूनिवर्सिटी द्वारा UG (B.Ed / BA Regular) , PG Private( M.A. एवं M.Com.) कोर्सेस का संचालन शुरू कर दिया है जिनके एग्जामिनेशन फॉर्म भी वर्तमान में यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जा चुके है एवं आगमी परीक्षाओ के लिए फॉर्म भरे जायेंगे . जबकि भविष्य में विनिन्न कोर्सेज का संचालन किया जाना प्रस्तावित है .

वर्तमान में संचालित कौर्स की जानकारी –

Self Finance Courses Private Courses
B.F.A. M.A.
B.Sc. (Biotechnology). M. Com.
B.Sc. Hon’s (Biotechnology).
B.sc. (Microbiology).
B.sc. Hon’s (Microbiology).
B.sc. (PE).
B.sc. (HE and Sports).
B.A. B.Ed.
B.EI Ed
  • माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के सभी कोर्स की जानकारी – Click Here.

Maa Shakumbhari University Saharanpur Syllabus in PDF | MSU Syllabus PDF –

यहा पर हम आपके Maa Shakumbhari University , Saharanpur के विभिन कोर्सेज के सभी Subject’s का सिलेबस ( MSU Saharanpur Syllabus ) के लिंक शेयर कर रहे जिससे आप सभी विषयों का सिलेबस PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है.

Course Name Download Link
M.A. CLICK HERE
  • MSU Saharanpur All Courses Subject Download Link – Coming Soon.

[ FAQ ] माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न –

Q – Maa Shakumbhari University, Saharanpur Official Website / माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन से है.

Ans – www.msuniversity.ac.in is the official Website of Maa Shakumbhari University , Saharanpur / माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.msuniversity.ac.in है.

Q – माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी कहा है ?

Ans – यह यूनिवर्सिटी सहारनपुर जिले के पुवांरका गाँव में है.

Q – सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नया नाम क्या है ?

Ans – सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी कर दिया गया है .

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.