Maa Shakumbhari University Saharanpur PG Private Form 2022 : सहारनपुर जिले के गांव पुंवारका में पिछले वर्ष 2 दिसंबर 2021 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय” का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से जारी डिग्री पर मां शाकुम्भरी की फोटो होगी.
इस वर्ष माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक कार्य शुरू कर दिया है . शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत तीन जिलो के कॉलेज सम्बद्ध किये गए है जिसमे – सहारनपुर , मुज़फ्फरनगर और शामली के कॉलेज है . पहले इन तीनो जिलो के कॉलेज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से जुड़े हुए थे . अब तीनो जिलो के सभी कॉलेज Maa Shakumbhari University , Saharanpur से जोड़ दिए गए . साल 2022 शैक्षिक सत्रों का संचालन भी शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी से किया जाएगा.
अबकी बार सहारनपुर , मुज़फ्फरनगर और शामली जिलो के छात्र जो PG (MA / M. Com) प्राइवेट करना चाहते है वो माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर सेPG Private के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे और किस साईट से करे इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
Table of Contents
[ Apply Online ] Maa Shakumbhari University Saharanpur PG Private Form 2022 –
माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर PG प्राइवेट कोर्स (M. A. / M. Com.) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट – www.msuniversity.ac.in पर जाना होगा . उसके बाद निम्न स्टेप्स को फॉलो करे.
- MSU की ऑफिसियल वेबसाइट आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगी.

- होम पेज पर आने के बाद ऊपर की तरफ दिए गए “Examination” लिंक पर क्लिक करे . लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा. जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

- इसके बाद “Fill New Form” पर क्लिक करके लिस्ट से “PG Yearly Private (First Year)” का Option सेलेक्ट करे. अब आपकी स्क्रीन PG प्राइवेट Form खुल जायेगा.

- फार्म खुलने के बाद आपको निम्न जानकारियां इसमें भरनी है –
- अपने State का नाम (जैसे UP / बिहार , हरियाणा)
- अपना नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- Gender
- स्थाई पता
- अस्थाई पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- अपना नया पासवर्ड बनाये
- कप्चा फिल करे
- अंत में “Register Now ” बटन पर क्लिक करे.
- इस तरीके से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना है .

- लॉग इन करने के बाद अपने कॉलेज का चयन करे जिस जिले में आपका कॉलेज है. जिस कॉलेज से भी आप अप्लाई करना चाहते है.
- अपने शैक्षिक विवरण भरे.
- उसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करे.
- ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद आपके सामने फॉर्म प्रिंट का आप्शन आ जायेगा . अब आप अपने फॉर्म का फाइनल प्रिंट ले ले.
- फाइनल प्रिंट की हार्ड कॉपी आपको अपने कॉलेज में जाकर जमा करनी होगी. जिस भी जिले से आपने अप्लाई किया है.
Maa Shakumbhari University , Saharanpur Exam Form 2022 Important Dates –
Exam Form | Important Date |
Submit Examination Form For P.G (M.A & M.COM) Private Session : 2021-22 | Start Date : 12-Apr-2022 Last Date : 10-May-2022 |
Submit Examination Form For U.G, P.G(Self Finance-Regular) Session : 2021-22 | Start Date : 14-Apr-2022 Last Date : 10-May-2022 |
Submit Exam Form for B.Ed. Ist year Main Exam(Regular) Session : 2021-23 | Start Date : 16-Apr-2022 Last Date : 30-Apr-2022 |
[ FAQ ] माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न –
Q – Maa Shakumbhari University, Saharanpur Official Website / माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन से है.
Ans – www.msuniversity.ac.in is the official Website of Maa Shakumbhari University , Saharanpur / माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.msuniversity.ac.in है.
Q – माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी कहा है ?
Ans – यह यूनिवर्सिटी सहारनपुर जिले के पुवांरका गाँव में है.
Q – सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नया नाम क्या है ?
Ans – सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी कर दिया गया है .
Read Also –
My name is Mohammad faizan khan I am graduate from University CCS meerut I want to LLB here
yes you can do LLB from MSU University
Top site ,.. i will save for later !