MSU Saharanpur Previous Paper

MSU Saharanpur UG Admission Notification 2022-23 : माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर द्वारा हाल ही में वर्ष 2022 – 23 के लिए विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमो जैसे B.A. , B.Sc. , B.Com. आदि में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी की है . जिसके लिए विश्वविद्यालय के द्वरा ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 04 – 07 – 2022 से 30 – 08 – 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए थे.

MSU Saharanpur UG Admission Notification 2022 – 2023 | माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी , सहारनपुर स्नातक पाठ्यक्रमो 2022 – 2023 में प्रवेश हेतु अधिसूचना –

MSU यूनिवर्सिटी द्वारा UG Courses 2022 – 2023 में एडमिशन के लिए निम्न दिनांक निर्धारित की गई है –

MSU Saharanpur UG Admission Notification 2022 - 2023

जिस अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उसके मोबाइलनंबर पर यूनिवर्सिटी द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा सुचना दी जाएगी. मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने की सुचना मिलने पर अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.msuweb.in पर विजिट करके अपने लॉग इन ID और पासवर्ड के द्वरा अपना ऑफर लेटर Download कर सकते है.

प्रवेश के समय स्टूडेंट को निम्न Documents की आवश्यकता होगी.

  • एप्लीकेशन फॉर्म (Print Out).
  • ऑफर लेटर.
  • हाई स्कूल की मार्क शीट और सर्टिफिकेट.
  • इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (अन्य राज्य के लिए).
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (UP बोर्ड के आलावा).
  • जाती प्रमाण पत्र
  • Weightage Certificate (if requird).
  • आधार कार्ड.
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ.
  • चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्थानान्तरण सर्टिफिकेट (आवश्यकता पड़ने पर).

ऑफर लेटर एवं सभी अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अभ्यर्थी सम्बंधित महाविधालय / संसथान में जाकर अपना प्रवेश करा पायेंगें.

MSU University द्वरा जारी Official Notification यहाँ देखे – Click Here.

Check Also –

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.