Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -

Saharanpur District Ration Card List : इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है. यदि आप सहारनपुर जिले में रहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की होने वाली है . यहाँ पर आप जानेंगें Saharanpur District Ration Card List कैसे online चेक करी जाती है. इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से पुरे सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट आसानी से चेक कर सकते है. तो आइये जानते है सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे.

Saharanpur District Ration Card List Online कैसे चेक करे –

  • सहारनपुर जिले के किसी भी गाँव सा कसबे की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट का होम पेज आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
  • अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक में से “राशन कार्ड की पात्रता सूची”लिंक पर क्लिक करना है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
  • इस पेज पर आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलो की लिस्ट दिखाई देगी. यहाँ से आपको ‘Saharanpur’ सेलेक्ट करना है . और इस पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा. जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
  • इस पेज पर आपको नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट मिलेगी. यहाँ से आप अपना टाउन या ब्लाक सेलेक्ट कर सकते है. अगर आप किसी टाउन / कसबे में रहते है तो आप नगरीय क्षेत्र में दिए गए अपने टाउन पर क्लिक करे. यदि आप गाँव में रहते है तो आप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत दिए गए लिंक में से अपने ब्लाक पर क्लिक करे. For Exp यदि में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ‘Rampur[R]’ ब्लाक को सेलेक्ट करता हु तो लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज कुछ इस तरीके से दिखाई देगा –
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
  • इस पेज पर आपको रामपुर ब्लाक के सभी गाँव की सूचि दिखाई देगी . इनमे से में कोई भी गाँव को सेलेक्ट करके उस गाँव की राशन कार्ड की पूरी लिस्ट चेक कर सकते है . जैसे हमने यहाँ पर सबसे पहला गाँव Ahmadpur Must 08 सेलेक्ट किया है. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा –
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -
  • इस पेज पर आपको गाँव राशन कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी . ये राशन कार्ड दो केटेगरी में पात्र गृहस्थी एवं अन्तोदय आपको जिसकी की लिस्ट देखने ही उस पर क्लिक करे . जैसे हम पात्र गृहस्थी की फुल डिटेल्स देखनी है तो हम यहाँ पर पात्र गृहस्थी के निचे ‘708’ पर क्लिक करेंगें. इस पर क्लिक करने के गाँव की राशन कार्ड की पूरी लिस्ट खुल जाएगी और आप यहाँ से कोई भी राशन कार्ड प्रिंट भी कर सकते है. यह पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Saharanpur District Ration Card List | सहारनपुर जिले की राशन कार्ड लिस्ट -

Check Also :

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.