Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in

Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online : क्या आप जानते है अब आप सहारनपुर में स्थित किसी भी जमीन के डॉक्यूमेंट Online Check कर सकते और Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal देख सकते है इसके लिए आपको पटवारी से मिलने या तहसील के चक्कर लगाने की जरूरत नही है. यहाँ पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Saharanpur जिले में किसी भी गाँव / कसबे की जमीन ऑनलाइन कैसे चेक करे के बारे में बतायेंगे.

Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in

Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online कैसे की जाती है –

राजस्व परिषद उत्तरप्रदेश द्वारा ऑनलाइन प्रमाणपत्र ( भूमि अभिलेख – Land Record) के सत्यापन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। वे उम्मीदवार जो अपने प्रमाणपत्रो ( भूमि अभिलेख – खसरा खतौनी की नक़ल ) को ऑनलाइन देखना अथवा सत्यापित करना चाहते है। वे राजस्व परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रमाणपत्र को सत्यापित कर सकते हैं। लिंक निचे दे दी गयी है .

यहाँ पर हम आपको सहारनपुर उत्तर प्रदेश में खसरा खतौनी नक़ल चेक करने का पूरा तरीका बताने जा रहे है . इन स्टेप्स की सहायता से आप सहारनपुर के किसी भी गाँव या कसबे में स्थित भूमि के मालिक और उसकी माप का पता लगा सकते है. इससे आप जान पाएंगे किस व्यक्ति के पास कितने बीघा जमीन है .

  • खसरा खतौनी की नक़ल चेक करने के लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश भुलेख विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in पर जाए.
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • ‘ खतौनी (अधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखे ‘ लिंक पर क्लिक करे .
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • Captcha Code एन्टर करे तथा Submit बटन पर क्लिक करे .
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • अब आपको दी गई लिस्ट में से सहारनपुर जिला सेलेक्ट करना है. यदि आपने दुसरे जिले में जमीन खरीदी है या किसी UP के किसी अन्य जिले रहते है , जिसका आप Land Record ( नक़ल  ) चेक करना चाहते है तो उस जिले को सेलेक्ट करे . जिले के बाद आपको तहसील को सेलेक्ट करना है , तहसील के बाद गाँव को सेलेक्ट करे आप चाहे तो दी गयी लिस्ट से गाँव का नाम सेलेक्ट कर सकते है या अक्षर टेबल से गाँव के नाम का पहला अक्षर चुन सकते है .
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिए गए है – आप चाहे तो खसरा /गाटा संख्या , खाता संख्या या खातेदार के नाम के द्वारा नक़ल चेक कर सकते है . खाते दार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक करे . 
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • खाते दार के नाम का पहला अक्षर या कुछ अक्षर सेलेक्ट करे .
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in
  • लिस्ट में खातेदार का नाम खोजे एवं उसे सेलेक्ट करे और उद्धरण देखे पर क्लिक करे .
Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online @ upbhulekh.gov.in

इस प्रकार आप खसरा खतौनी की नक़ल चेक कर सकते है . आपको दी गई जानकारी “Saharanpur UP Khasra Khatouni Nakal Check Online” कैसी लगी . हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

सहारनपुर जिले से सम्बंधित सभी जानकारी की अपडेट पाने के लिए के लिए हमारे Facebook Page को फॉलो करे – Saharanpur City Facebook Page.

सहारनपुरसिटी.कॉम से सोशल मीडिया पर अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे.

Saharanpur City Teligram ChannelJoin
Saharanpur City TwitterFollow
Saharanpur City InstagramFolow
Saharanpur City Whats GroupJoin

Check Also :

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.